Use your ← → (arrow) keys to browse
हम सभी ने ज़िन्दगी में कभी ना कभी किसी पुराने घर या खंडहर के गुप्त दरवाजे और उसके पीछे की रहस्यमयी कहानियों को देखा और पढ़ा है| यह कहानी पेंसिल्वेनिया की एक महिला के लिए सच्चाई बन गई। इस महिला को अपने पैतृक घर में एक गुप्त दरवाजा मिला और जहां से उसने एक नई रहस्यमयी दुनिया के बारे में जाना | और वो रहस्यमयी दुनिया कैसी है या उसका सच आखिर क्या है? यह जानने के लिए पूरा लेख ज़रूर पढ़ें ।
पुश्तैनी घर
एलेक्जेंड्रा पॉल्स नाम की महिला का लैंसडाउन, पेंसिल्वेनिया में एक घर है, जिसमें वह 1974 से रहती है। और ये कहने की जरूरत नहीं है, वह घर के हर कोने को जान रही होगी क्योंकि उसने इतने साल यहां बिताए हैं। पहले उसको जब ये पता लगा की घर में कुछ अजीबोगरीब चीज़ें या घटनाएं हो रही हैं तो उसने घर में सबको बताया पर किसी ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया |
Use your ← → (arrow) keys to browse